सातवें नवरात्रे मां कालरात्रि माता की पूजा अर्चना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के सातवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि माता की पूजा-अर्चना करके परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। मां को मेवा,मिष्ठान, फलों व शहद का भोग लगाया। मान्यता है कि मां कालरात्रि के पूजा करने से बुरी शक्तियों व काल से रक्षा होती है।
श्रद्धालुओं ने मां चंडी धाम, मां पथवारी, श्री मंशा देवी मंदिर, नव दुर्गा मंदिर तथा देवी मंदिर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की। मां कालरात्रि की उपासना करने के बाद भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता। हापुड के मंदिरों पर पुलिस विशेष रुप से तैनात दिखाई दी।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

