
मरीज की मौत की अफवाह पर परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के देवनंदिनी अस्पताल में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत अफवाह फैल गई। सूचना पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ के दौरान शीशा टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में दो लोग आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने परिजनों को शांत कराया।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा की रहने वाली बुजुर्ग महिला को खून की उल्टी के चलते सोमवार की देर रात देवनंदिनी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की शाम हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने महिला की छुट्टी कराई थी। चिकित्सक अपने अन्य साथियों के साथ अस्पताल की दूसरी मंजिल से महिला को स्ट्रेचर से भूतल पर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि महिला की मौत हो गई है जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में इस दौरान देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
