कुंभ की तर्ज पर कार्तिक गंगा मेले में बनेंगी अस्थाई सड़कें

0
260








Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक मेले की तैयारी शुरू हो गई है। इस मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत और प्रशासन मिलकर करते हैं। मेले में सेक्टर को बसाया जाता है। कार्तिक मेले में अब अस्थाई सड़कों का निर्माण कुंभ की तर्ज पर किया जाएगा जिससे इन सड़कों पर ना तो कीचड़ होगी और ना ही दलदल जैसी स्थिति बनेगी। गीली मिट्टी होने और वर्षा हो जाने पर भी श्रद्धालुओं को इन सड़कों से गुजरने में कोई परेशानी नहीं होगी।
अधिकतर अस्थाई सड़के जमीन में नमी होने और बारिश की वजह से खराब हो जाती है। साथ ही अत्यधिक वाहनों के दबाव के कारण भी यह सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाती है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कुंभ की तर्ज पर अस्थाई सड़क बनाई जाएगी। मेले में लगभग 15 किलोमीटर की लंबाई में अस्थाई सड़कों का निर्माण होता है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here