
ऋषि आश्रम न्यास के स्थापना दिवस पर ग्राम ततारपुर में 10 दिवसीय श्रीराम कथा एवं 100 कुंडीय महायज्ञ 7 नवम्बर से
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):श्री मुनिश्वरानंद शरण जी के सानिध्य में ऋषि आश्रम न्यास, सादरपुर, हापुड़ की स्थापना के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 7 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक गांव ततारपुर में श्रीराम कथा एवं 100 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण एवं धार्मिक जागृति के लिए भक्ति, सेवा व संस्कारों का प्रसार करना है।
समारोह का शुभारंभ 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को श्री गणेशजी व पंचांग पूजन से होगा।मुख्य कथा व्यास के रूप में प्रसिद्ध कथा व्यास यतिंद्रानंद गिरि जी महाराज प्रतिदिन श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश से संत, महात्मा एवं श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा इस प्रकार रहेगी :7 नवम्बर 2025, शुक्रवार: श्री गणेश पूजन, द्वाराचार एवं पंचांग पूजन।
8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक: प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कथा व राम यज्ञ, संध्या 5 से 6 बजे तक गंगा आरती एवं भव्य पूजा-अर्चना।
16 नवम्बर 2025, रविवार: पूर्णाहुति यज्ञ, दोपहर 12 बजे सामूहिक भंडारा का आयोजन।
कार्यक्रम के दौरान 108 ब्राह्मणों द्वारा श्री यज्ञ पूजन, वेदपाठ और सुक्त पाठ होंगे। यह आयोजन क्षेत्र का पहला भव्य धार्मिक महोत्सव बताया जा रहा है जिसमें प्रमुख यजमान जयवती देवी, शुभम परिवार एवं मुरली परिवार रहेंगे।आयोजन की जानकारी देते हुए आश्रम के संरक्षक श्री ऋषि जी महाराज ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान समाज में आस्था, सेवा और संस्कार की भावना को मजबूत करेगा।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























