सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में होगा जलाभिषेक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सावन मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा और शिव भक्त भगवान भोले का जलाभिषेक करने हेतु जनपद हापुड के शिवालयों की ओर उमड़ेंगे।पुलिस ने श्रध्दालुओं की सुविधा हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए है।
हापुड़ के प्रसिद्ध व प्रचीन शिवालय है-हापुड़ नगर से लगभग 4 किमी ग्राम सबली स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर जिले में शिवभक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है। शिवभक्तों में इस मंदिर की विशेष मान्यता है। सावन माह के हर सोमवार को विशेष शिवपूजा के चलते श्रद्धालुओं का सैलाब यहां देखने को मिलता है।
छपकोली महादेव हापुड़ नगर से लगभग 6 किमी के बाबूगढ़ पंचायत में स्थित गांव छपकौली में श्री श्यामेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है
हापुड़ नगर से लगभग 5 किमी सूदना गांव में झारखनेश्वरी पीपलेश्वर महादेव प्राचीन मंदिरों में से एक है। असरा पिलेश्वर महादेव मंदिर हापुड़ नगर से लगभग 7 किमी गांव असरा में स्थित है जो स्वयंभू है
भूतेश्वर महादेव मंदिर हापुड़ नगर से लगभग 20 किमी दूर गांव दत्तियाना में स्थित है जो काफी प्राचीन है और ऐसा कहा जाता है की भूतो के द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया था।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
