हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 7 अक्तूबर को जनपद हापुड़ पहुंचेगी। जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त एक सूचना के अनुसार 7 अक्तूबर की सुबह 9.20 मिनट पर पिलखुवा हैलीपेड पर पहुंचेगी, जहां से वह कार द्वारा जनार्दन इंडस्ट्रीज पिलखुवा व फिर भारत टैक्सटाइल्स पिलखुवा का भ्रमण करेंगी। इसके बाद कार द्वारा 10.25 पर नई कलैक्ट्रेट हापुड़ पहुंचेगी, जहा टीबी एडोपशन पर बैठक लेंगी। इसके बाद 11.20 मिनट पर हापुड़ के केशव नगर में स्थित सरस्वती शिशु वाटिका पहुंचेगी, जहां नए भवन का उद्घाटन करेंगी और आंगनबाड़ी कार्यक्रम में शामिल होगी। हापुड़ से 12.20 मिनट पर पिलखुवा हैलीपैड के लिए रवाना होंगी, जहां से हैलीकाप्टर द्वारा मेरठ विश्वविद्यालय कैंप जाएंगी।

सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
