हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी धाम में 2 अगस्त शुक्रवार को मेवा बंगला सजाया जा रहा है जहां शयन आरती के बाद मेवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति हापुड़ द्वारा शुक्रवार की शाम को मेवा बंगला सजाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। मेवा बंगले को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586