23 व 24 नवम्बर को वोटर मतदाता सूची में अपना वोट देखें
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी हापुड़ के आदेश के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन की अवधि दिनांक 29-10-2024 से 28-11-2024 के मध्य समस्त पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने, संशोधन कराने तथा अपमार्जन कराये जाने सम्बन्धी कार्य हेतु विशेष अभियान दिवस दिनांक 09-11-2024 (शनिवार), 10-11-2024 (रविवार), 23-11-2024 (शनिवार) एवं 24-11-2024 (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर अधीनस्थ विद्यालयों में पदाभिहित अधिकारी / बी०एल०ओ० को पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये।
यह भी उल्लेखनीय है कि विशेष अभियान दिवसों की उक्त तिथियों में यदि कोई विद्यालय (जिनमें मतदान केन्द्र स्थापित है) निरीक्षण के दौरान बन्द पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500