ओ३म ईश्वर का निज नाम है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य समाज मंदिर में चल रहे वेद प्रचार उत्सव के तृतीय दिवस पर मंगलवार को सत्र का शुभ आरंभ सर्व श्रेष्ठ कर्म यज्ञ से हुआ।यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज के पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री रहे।
दिल्ली से पधारी संगीतज्ञ सुदेश आर्या ने मधुर संगीत के माध्यम से ईश्वर भक्ति,देशभक्ति और मातृशक्ति को समर्पित गीतों द्वारा ज्ञानवर्धन किया।
आगरा से पधारे वैदिक विद्वान डॉक्टर नरेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि ईश्वर का निज नाम ओम है, क्योंकि वेद में स्वयं अपना निज नाम ओम ही बताया है।महर्षि दयानंद सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश के प्रथम समुल्लास में ईश्वर के लगभग १००नमो की व्याख्या करते हुए लिखा है परमेश्वर के अनंत नाम हैं जो की गुण वाचक नाम हैं। ओम नाम में ईश्वर के सभी गुण समायोजित हो जाते हैं। अतः मनुष्य को प्रतिदिन ओ३म नाम का ध्यान कर स्तुति,प्रार्थना,उपासना करनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन महिला प्रधान वीना आर्या ने किया।कार्यक्रम में प्रधान पवन आर्य,चमन सिंह शिशोदिया,कुंवर पाल सिंह आर्य,अनुपम आर्य,सुरेश सिंघल,मंगल सेन गुप्ता,विजेंद्र गर्ग, राकेश गुप्ता,प्रतिभा भूषण,अलका सिंघल,डा.पुष्पा वत्स,बीना आर्या,पुष्पा आर्या,राज प्रभा आर्या आदि का सहयोग रहा।
बस में चढ़ रही युवती से बदमाशों ने छीना बैग
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू श्रीनगर युवती का बस में चढ़ते वक्त अज्ञात बदमाश ने हाथ से बैग छीन…
Read more

 ehapurnewscloud@gmail.com
ehapurnewscloud@gmail.com





















 Pankaj Kashyap
Pankaj Kashyap
 Satya Prakash Seeman
Satya Prakash Seeman


