हापुड: जनपद के 15460 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंची वृध्दावस्था पेंशन

0
288







हापुड़, सीमन/सूवि (ehapurnews.com): वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को तीन माह की क़िस्त की धनराशि का अंतरण एवं पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा प्रदेश स्तर पर लखनऊ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 55.77 लाख लाभार्थियों को जिसमे 4.51 लाख नए लाभार्थी शामिल हैं, को तीन महीने अप्रैल, मई व जून की वृध्दावस्था पेंशन योजना की कुल ₹836.55 करोड़ की क़िस्त लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रेजरी के माध्यम से अंतरित की तथा नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरित किया। उन्होंने पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उक्त कार्यक्रम का गुरुवार को जनपद हापुड़ के एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को वृध्दावस्था पेंशन के लाभार्थियों द्वारा सुना/ देखा गया। प्रदेश स्तर पर 55.77 लाख वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के सापेक्ष जनपद हापुड़ के 1045 नए लाभार्थियों सहित कुल 15460 वृध्दावस्था पेंशन लाभार्थियों के खाते में 3 माह अप्रैल, मई व जून की ₹1500-1500 की क़िस्त ( रुपए 500 प्रतिमाह) की किस्त की धनराशि संबंधित लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किया तथा लाभार्थियों से अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर , राशन ,विद्युत कनेक्शन ,आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं, के बारे में उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद एव पात्र व्यक्तियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि वृद्ध जनों को पात्रता शर्तों के अनुसार नियमानुसार विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह , दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी व प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज तथा वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ प्लॉट और फ्लैट वो भी HPDA approved, 80% लोन सुविधा, Call 9540030099




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here