हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की एलएन रोड पर स्थित ऑयल फैक्ट्री में चोर बीती रात घुस आए और फैक्ट्री में दाखिल होकर उन्होंने तीन गाड़ियों की चाबी, भगवान जी की चांदी की मूर्तियां, प्रिंटर, कंप्यूटर, सीसीटीवी, ऑफिस में लगी एलईडी आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। चोर चादर में लगे एग्जॉस्ट फैन को खोलकर कर फैक्ट्री के भीतर दाखिल हुए। रविवार की सुबह जब फैक्ट्री का संचालक मौके पर पहुंचा तो उसे मामले की जानकारी हासिल हुई जिसने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
आपको बता दें कि हापुड़ के राधा पुरी निवासी तुषार गुप्ता पुत्र महेंद्र कुमार गुप्ता की एलएन रोड पर गणेश एग्रो ऑयल नाम से फैक्ट्री जहां मस्टर्ड ऑयल की पैकिंग की जाती है। फैक्ट्री में लगी टीन शेड की चादर में लगे फैन को खोलकर चोर फैक्ट्री के अंदर पहुंचे जहां से उन्होंने चांदी की मूर्तियां, तीन गाड़ियों की चाबी, एलईडी, सीसीटीवी, प्रिंटर आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। रविवार की सुबह जब फैक्ट्री का संचालक फैक्ट्री पहुंचा तो हालात देखकर दंग रह गया जिसने अन्य व्यापारियों तथा पुलिस को मामले से अवगत कराया। फैक्ट्री के संचालक का कहना है कि वह किसी प्रकार की नकदी फैक्ट्री में नहीं रखते। इस फैक्ट्री में मस्टर्ड ऑयल की पैकिंग का काम होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसका दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699