VIDEO: कूड़ा घर बन चुके तालाब को देख अधिकारी रह गए दंग

0
63








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर-1 में अंबेडकर तिराहे के पास बुधवार को तालाब की बदतर हालत देखकर अधिकारी चौक गए। कुछ ने तो तालाब से आ रही गंदी बदबू से बचने के लिए नाक पर भी हाथ रख लिया लेकिन ज्यादा देर इस जगह खड़ा होना सभी के लिए एक चुनौती बना रहा। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कूड़ा घर बने इस तालाब की हालत को सुधारा जाए। फिलहाल स्थिति यह है कि यहां से गुजरने वाले लोगों को भी बदबू का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।बाबूगढ़ छावनी में पिछले कई वर्षों से यह तालाब कूरा घर बना हुआ है जहां से निकलने वाली बदबू लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। बीमारियों का दूसरा पता बने इस तलाब से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अधिकारियों के निरीक्षण से लोगों को एक उम्मीद की एक किरण दिखी है। इस दौरान एसडीएम विवेक कुमार यादव, नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी व अन्य कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here