हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन जोरों शोरों पर चल रहा है जिसकी शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो अवैध खनन होता देख वह दंग रह गई। इस दौरान बहादुरगढ़ के जंगलों से टीम ने डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध खान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो देखा की मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने मिट्टी से भरे एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया।
Home Bahadurgarh News || बहादुरगढ़ न्यूज़ VIDEO: अवैध खनन होता देख दंग रह गए अधिकारी, वाहनों को सीज...