
अधिकारियों ने जूस पिलाकर किसान नूतन त्यागी की भूख हड़ताल को समाप्त कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नूतन प्रकाश त्यागी शनिवार को जनपद हापुड़ के जिला मुख्यालय पर पूर्व घोषणा के अनुसार आत्महत्या करने पहुंचे जहां मौजूद अधिकारियों ने जूस पिलाकर किसान की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त कराई। साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर किसान नूतन त्यागी ने आत्महत्या का फैसला वापस लिया और वह घर लौट गए।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित चमरी निवासी पीड़ित किसान नूतन प्रकाश त्यागी विभिन्न मांगों को लेकर 11 नवंबर से हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के मुख्य गेट के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। उन्होंने कहा था कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और वह 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आत्मदाह करेंगे। वह जिला मुख्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें समझाया और जूस पिलाकर उनकी हड़ताल समाप्त कराई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर साक्षी शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
























