अधिकारियों ने दिया अंडरपास बनाने का आश्वासन

0
212






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन शंकर की एक महापंचायत बीती 12 दिसंबर को औरंगाबाद व मतनौरा के बीच अंडरपास को लेकर हुई थी जिसके बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारी शनिवार को ग्रामीणों से मिले और अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने इस दौरान किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया और कहा कि यह अंडरपास कई गांवों के ग्रामीणों को राहत देगा।
शनिवार को सहायक अभियंता आरसी मोगा व जूनियर इंजीनियर मोहित सिंह ने पंचायत के बीच पहुंचकर किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की परेशानी और मांग को देखते हुए अंडरपास का निर्माण होगा।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से 15 दिसंबर को तिनिधिमंडल के साथ लखनऊ पहुंच कर मामले से अवगत कराया जहां चौधरी भूपेंद्र सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चेयरमैन और निदेशक को दूरभाष पर वार्ता की और प्रतिनिधिमंडल से वादा किया कि बहुत जल्द कार्यवाही शुरू हो जाएगी और वहां पर किसान हित में अंडरपास मानक अनुसार दिया जाएगा।
आश्वासन के बाद यूपीडा के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार, आरसी मोगा सहायक अभियंता, वीके शर्मा, जीएम व मोहित सिंह जूनियर इंजीनियर साइट पर पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन शंकर के राष्ट्रीय संरक्षक प्रेम सिंह नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार प्रधान व जिला अध्यक्ष रविंदर मावी के साथ मास्टर संतरपाल नागर, नरेंद्र हुण, जयकरण भाटी, रामनिवास नागर, जगदीश नागर, यशपाल मावी, सतीश मावी, बालू नागर, लोकेश शर्मा, गजेंद्रमावी, सुभाष मावी, जितेंद्र शर्मा, राजपाल हूंण, जिले राम सिंह धर्मपाल सिंह, डॉक्टर देवेंद्र नागर अंडरपास वाली साइट पर पहुंचे जहां अंडरपास बनवाने का वादा किया। सहमति बनी जिस पर भारतीय किसान यूनियन शंकर की टीम ने यूपीडा के सभी पदाधिकारियों को हृदय से आभार साधुवाद दिया।

नगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन पद की भावी प्रत्याशी (भाजपा) अलका निम की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here