
डोडा में शहीद हुए हापुड़ के बेटे को श्रध्दासुमन अर्पित करने पहुंचे अफसर व जनप्रतिनाधि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जम्मू-कश्मीर के डोडा मे हुए सड़क हादसे मे शहीद हुए हापुड के थाना हाफिजपुर के गांव भटैल के बेटे रिंकिल बालियान को श्रध्दांजलि देने के जनपद हापुड के
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह तथा हापुड विधायक विजयपाल आढती व जनप्रतिनिधि शनिवार को गांव भटैल पहुंचे और शहीद सेना के जवान रिंकल बालियान के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए और शव पर षुष्प अर्पित कर सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867

























