एन एस एस शिविर का समापन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव दोयमी में आयोजित सात दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन हो गया जिसका शुभारंभ माछरा कॉलेज के प्रोफेसर अनिल शर्मा व आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफेसर जया शर्मा, विभागध्यक्ष संगीत विभाग तथा प्रोफेसर अमिता शर्मा विभाग अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। समापन समारोह में एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। सभी अतिथिगणों ने छात्राओं की प्रस्तुतियां व शिविर में किए गए कार्यों की सराहना की। अपने उद्बोधन में छात्राओं को भविष्य में सभी चुनौतियों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं को समाज के विकास में भागीदारी के लिए तैयार करना है उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी व सभी स्वयंसेविकाओं को शिविर के सफल समापन पर शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर जया शर्मा ,प्रोफेसर अमिता शर्मा , श्री दिलशाद अली व श्रीमती मंजू चौहान उपस्थित रहे। शिविर के सफल संचालन में समस्त स्वयं सेविकाओं के साथ-साथ चंद्रप्रकाश व श्रीमती बबीता का विशेष सहयोग रहा।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

