अब छह महीने में ठीक होंगे एम 0डी 0आर 0 टी 0बी0 के रोगी
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के कुशल निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद के क्षय रोग विभाग को भारत सरकार की तरफ से नई दवाई BPalM रेजीमेंट प्राप्त हुई हैं पूर्व में एमडीआर टी 0बी0 का इलाज 18 से 20 महीने का होता था लेकिन अब नयी रेजीमेंन आने से अब मरीज 6 महीने में ही पूर्ण रूप से ठीक हो जाएंगे जनपद में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह नेतृत्व मे टीम द्वारा आज एक रोगी का इलाज आरंभ किया गया रोगी को स्वास्थ टीम के सामने पहली खुराक खिलाई गई। जिला पी 0एम 0डी 0टी 0/टी 0बी0 एच आई वी टी कॉर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम ने बताया कि इस रेजिमिन के आने से कम दवाईयों से कम समय में और कम नुकसान के साथ इलाज हो सकेगा इस अवसर पर जिला कार्यक्रम कॉर्डिनेटर दीपक शर्मा जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी दीपक कुमार हरीश चन्द आदि उपस्थित रहे।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
