
अब न्याय मिलना हुआ और भी आसान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):अवगत कराना है कि जनपद हापुड़ में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा स्थापित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम को और प्रभावी बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के अन्तर्गत लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में 01 पद डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल व 01 पद असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पद पर नियुक्ति की जानी है जिस हेतु दिनांक 25.11.2025 से दिनांक 10.12.2025 की सायं 5:00 बजे तक आवेदन चाहे गये है। जिसकी पात्रता के संबंध में अधिक जानकारी हेतु माननीय नालसा की वेबसाइट www.nalsa.gov.in एवं माननीय सालसा की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in व जनपद न्यायालय हापुड़ की वेबसाइट https:/district.ecourts.gov.in/hapur पर जाकर देख सकते है एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, में आवेदन प्राप्त करा सकते है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























