
हापुड़ की मोनाड सहित चार विश्वविद्यालयों को नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रदेश के चार निजी विश्वविद्यालयों समेत देश के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। यूजीसी ने पिछले वर्ष जून को उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार हर विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी छात्रों और आम जनता के लिए उपलब्ध करानी होती है। यह जानकारी होमपेज पर बिना लागिन या रजिस्ट्रेशन के आसानी से सुलभ होनी चाहिए। कई बार ई-मेल और आनलाइन बैठकों के माध्यम से याद दिलाने के बावजूद देश के 54 विश्वविद्यालयों ने नियमों का पालन नहीं किया। इसमें उत्तर प्रदेश के अग्रवन हेरिटेज यूनिवर्सिटी आगरा, एफएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद, मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी फर्रुखाबाद और मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ शामिल हैं।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























