40 लाख का जुर्माना जमा न करने पर 480 बिजली चोरों को नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग ने 40 लाख का जुर्माना जमा ना करने पर 480 बिजली चोरों को नोटिस जारी किया है जिन्हें एक महीने का समय दिया गया है। इसके बाद भी जुर्माना जमा नहीं करते तो वसूली के लिए सूची तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी।
जनपद हापुड़ के तीनों डिविजनों के करीब 53 बिजली घरों से 3.10 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी जाती है लेकिन बहुत से फीडर पर 28 फ़ीसदी से अधिक बिजली चोरी है। पिछले दिनों ऊर्जा निगम द्वारा अभियान चलाकर करीब 480 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिन पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगा है लेकिन अभी तक समन शुल्क या जुर्माना राशि जमा नहीं की गई है जिसके चलते इन्हें नोटिस जारी किया गया और एक महीने का समय दिया गया है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

