हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रोडवेज बसों के चालक और परिचालक काफी लापरवाही कर रहे है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। इनके कारण बसों का संचालन प्रभावित होता है। इनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि रोडवेज विभाग के अधिकरियों ने पिछले माह आठ संविदाकर्मियों की छुट्टी समाप्त की गई थी जिनमें से चार चालक और परिचालक अनुपस्थित दिख रहे है। रोडवेज अधिकारियों ने नोटिस भेजकर संविदा समाप्त करने की चेतावानी दी है। आगामी त्यौहार के चलते सभी चालक और परिचालकों की छुट्टी 15 दिनों के लिए रद्द कर दी गई थी लेकिन चार संविदा चालक बिना बताए अनुपस्थित चल रहे हैं। रोडवेज विभाग ने तीन दिन में उपस्थित होने की चेतावनी दी है। अन्यथा सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।