हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद ने 950 बकायदारों को नोटिस जारी किया है और कर जमा करने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद हापुड़ के क्षेत्र में लगभग 48 हजार भवन पंजीकृत हैं जिन्हें नगर पालिका गृह, सीवर, जल की सुविधा प्रदान कर उनसे कर वसूल करती है लेकिन भवन स्वामी कर जमा करने में रुचि नहीं ले रहे। कर वसूली के लिए नगर पालिका को 11 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला है। हालांकि 11 महीने बीत जाने के बाद पालिका अभी तक लगभग 7 करोड़ रुपए का ही कर वसूल सकी है। बकाएदार से कर वसूलने के लिए 950 बकायदारों को नोटिस भेजे गए हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606