गेहूं के तीन क्रय केंद्र बंद मिलने पर नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर एसडीएम इला प्रकाश ने सोमवार को हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित नवीन कृषि मंडी में गेहूं खरीद के लिए बनें चार केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन क्रय केंद्र बंद मिले। इसके बाद एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। दरअसल केंद्र प्रभारी केंद्र को बंद कर कहीं चले गए जिसकी वजह से किसानों को इंतजार कर परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच एसडीएम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। निरीक्षण में तीन केंद्र बंद मिले। लापरवाही पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर कर नोटिस दिया है।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480
