हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा का ग्राम चितौली में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और बृजनाथपुर शुगर मिल के गन्ना भुगतान पर विस्तृत चर्चा की गई। किसानों, मजदूरों और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर लगातार गांवों में बैठकें हो रही हैं। बड़ी संख्या में लोग संगठन में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग को लेकर पंजाब बॉर्डर पर चल रहे पिछले एक साल से विरोध प्रदर्शन को पंजाब सरकार द्वारा ख़त्म करवाया गया जिसे लेकर किसानों में नाराज़गी हैं। एकलव्य ने कहा कि किसानों के गन्ने का मूल्य न बढ़ाना और समय पर गन्ने का भुगतान न होना किसानों के लिए बड़ी समस्या है। क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश एक गन्ने की बड़ी बेल्ट हैं। बृजनाथपुर मिल पर तमाम गांवों के किसानों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही अधिकारियों व कर्मचारियों से बात कर इस मिल की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। अगर मिल ने किसानों का भुगतान समय पर नहीं किया तो यह मिल रोकने का भी काम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान तहसील अध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय बाना, विनोद उर्फ गुड्डू, अनिल चौधरी, जिला सचिव सूरजवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रवीर सिंह, शेखर बाना, अभिषेक्ष चौधरी, सुमित राजपूत, भानु सिद्धू, निशांत चौधरी, मोंटी चौधरी, ललित चट्ठा, कार्तिक चट्ठा, अर्जुन चौधरी आदि उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

