हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अस्पतालों में से सिर्फ आठ अस्पतालों के पास ही अग्निशमन विभाग की एनओसी है जिनमें से सात प्राईवेट तथा एक सरकारी अस्पताल है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 80 निजी और 39 राजकीय अस्पताल हैं जिनमें से सिर्फ आठ के पास ही फायर विभाग की एनओसी है।
ऐसे में शेष अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था न होने से चिंता बरकरार है। बताते चलें कि आगरा के एक अस्पताल में बीते बुधवार को आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में अग्निशमन विभाग ने हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर बिना एनओसी के संचालित अस्पतालों के पंजीकरण को निरस्त करने की मांग की है। अस्पताल संचालकों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे में सभी से आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम करने व फायर विभाग की एनओसी लेने के लिए कहा जा रहा है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: जिले के सिर्फ आठ अस्पतालों के पास फायर विभाग की एनओसी