जनपद हापुड़ (Hapur) में शुक्रवार को अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा। व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर चल रहे कुछ संदेशों को देखकर जनपद के लोगों में गैर ज़रुरी चीजों की दुकान खोलने को लेकर भ्रम पैदा हो गया। सभी को लगने लगा कि जिले में थोड़ी और राहत दी जा सकती है। लेकिन जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि स्थिति को देखते हुए अभी किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी संदेश दिया कि अगर कोई छूट दी जाएगी तो जिला प्रशासन खुद इसके बारे में जानकारी देगा। (ehapurnews.com)
जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट को एक नए संदेश के साथ फिर ट्वीट किया। आज किए ट्वीट में लिखा था कि जिले में किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट में जिलाधिकारी ने लिखा था कि लॉकडाउन का जिले में सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी जाएगी। अगर किसी को भी इमरजेंसी है तो वह 112 or 0122-2304834 पर कॉल कर संपर्क कर सकता है। (ehapurnews.com)
आपको बता दें कि जिले में कोरोना के अभी तक कुल 34 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 9 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 25 है। (ehapurnews.com)
