हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला न्यू शिवपुरी और देवलोक के कुछ इलाकों में पिछ्ले 23 घंटों से लाईट न होने से लोग परेशान हैं। इन मोहल्लों में अधिकांश घरों में बुधवार रात 12 बजे से बिजली न होने से परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ कुछ घरों में लाईट कुछ देर के लिए दर्शन दे चुकी है। चिलचिलाती गर्मी में लाईट न होने से लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ हापुड़: न्यूशिवपुरी और देवलोक में पिछ्ले 23 घन्टे से लाईट न होने...