हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कस्बा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार 19 जून की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र जितेंद्र कुमार 19 जून की रात लगभग 11:00 बजे बिना बताए अपने घर से कहीं चला गया. परिजनों ने अभिषेक को काफी तलाशा लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
