हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 20 से 25 गाड़ियों में सवार होकर आए दबंगों ने बुलंदशहर रोड पर स्थित कुराना टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीटाई की और 20 मिनट तक टाल को फ्री करा दिया जिससे राजस्व की भी हानि हुई।
मेरठ के रोहटा क्षेत्र के गांव रासना के शादाब त्यागी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि वह टोल प्लाजा पर प्रबंधक है और रविवार की रात को 20 से 25 गाड़ियों में सवार युवक टोल प्लाजा पर पहुंचे। सभी ने टोल शुल्क देने से मना कर दिया और टोल बैरियर हटाने लगे। इस दौरान टोल प्लाजा पर तैनात हैदर, अनिकेत, आसिफ और पंकज समेत अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बैरियर हटाने से रोका तो आरोपियों ने टोल कर्मियों को जमकर पीटा और 20 मिनट तक टोल फ्री करा दिया। इसके बाद पुलिस ने मेरठ के थाना व गांव मुंडाली क्षेत्र के नाजिम, नासिर, अब्दुल रहमान, दानिश, सुहेल, सरूरपुर क्षेत्र के गांव फर्रा मोहम्मद गुलबहार, शामली के भवन क्षेत्र के गांव भसानी का जुनैद और गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव नहाली के जावेद व नंदग्राम के माहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए