हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के असौड़ा से मोदीनगर जा रहे दो प्लंबरों को नीलगाय ने टक्कर मार दी. इस दौरान एक को चोटे आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि मामला रविवार का है जब दो प्लंबर मोदीनगर जा रहे थे जैसे ही वह सरावा चौराहे पर पहुंचे तो नीलगाय की टक्कर से एक घायल हो गया. सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया.
