हापुड़, सीमन ( ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते हुए मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने रविवार को एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय को कम कर दिया है। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह प्रभावी रहेगा। यह अहम फैसला उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित एक बैठक में अधिकारियों के साथ लिया। बता दें कि इससे पहले नाइट कर्फ्यू का समय रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक था।
Brainwaves International School ने नर्सरी के छात्रों की ट्यूशन फीस की माफ: 8791258181, 8279806606

