हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऑमिक्रोन की आहट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार तीसरी लहर को देखते हुए किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। सरकार ने अब एक बार फिर नाइट कर्फ्यू को लागू करने का ऐलान किया है जो कि क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से प्रभावी होगा। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश में यह फैसला हो चुका है। इसके साथ ही यूपी में शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
