अवैध भराव के खिलाफ एनएचएआई की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के नए हाईवे पर स्थित शिवा ढाबे के पास मिट्टी का अवैध भराव कराया गया था जिस पर एनएचएआई ने गुरुवार को कार्रवाई की है। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध भराव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले कई दिनों से यहां डंपर लगाकर अवैध भराव करने का मामला सामने आया। मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का है जब अवैध भराव का मामला तूल पकड़ा तो अधिकारियों की आंख खुली जिन्होंने गुरुवार को पीले पंजे की मदद से अवैध भराव के खिलाफ जमकर कार्रवाई की।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
