नवजात की मौत का मामला: मेरठ नर्सिंग होम को सील करने की तैयारी, चिकित्सक फरार
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित केशव नगर पुलिस चौकी के सामने अवैध रूप से चल रhe मेरठ नर्सिंग होम में नवजात शिशु की मौत होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि मेरठ नर्सिंग होम नाम का नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के चल रहा था। इस नाम से कोई नर्सिंग होम रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित महेशपुरी निवासी जूली पत्नी राजू गर्भवती थीं जिन्हें मोदीनगर रोड पर स्थित मेरठ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। रविवार की देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास महिला का प्रसव कराया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हुई है जिन्होंने जमकर हंगामा किया और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर रही है। अस्पताल के चिकित्सक फरार हैं।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010