हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के न्यू पटेल नगर में एक चोर ने छह सेकेंड में स्कूटी को चुरा लिया। जी हां बड़ी ही फूर्ति के साथ चोर ने अपने एक साथी की मदद स्कूटी चुराई। मामला हापुड़ के न्यू पटेल नगर का है जहां विजेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष चंद की मैटैलिक ग्रे रंग की एक एक्टीवा घर के बाहर खड़ी थी। सड़क पर सन्नाटा पसरा था। खाली पड़ी सड़क का चोर ने फायदा उठाया।
मंगलवार को पौने तीन बजे के आसपास दो संदिग्ध लोग पटेल नगर की एक गली का मुआयना कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें अपने शिकार दिख गया। सड़क पर खड़ी स्कूटी को देखकर दोनों चोर इसे चुराने की योजना बनाने लगे। पहले तो दोनों चोर गली का दौरा करते हैं और फिर स्कूटी के पास जाकर खड़े हो गए। उनमें से एक स्कूटी पर बैठ गया और कुछ ही सेकेंड में लॉक खोल दिया। लॉक खोलने के बाद दोनों वहां से चले गए और गली के चक्कर लगाते रहे।
वहीं जब चोरों का रास्ता साफ हो गया तो उनमें से एक स्कूटी के पास जाकर खड़ा हो गया और ताल लगते ही स्कूटी को सेकेंडों में चुरा लिया। मामले की सूचना मिलने पर पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और हापुड़ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस जांच में जुट गई है।
Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
