जनपद के इन 14 गांवों में नहीं होगा नई औद्योगिक इकाइयों का विस्तार

0
3702









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के 14 गांवों को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है जहां नई औद्योगिक इकाइयों का विस्तार नहीं होगा। जिला प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री लगाने के लिए अब अनुमति नहीं मिलेगी।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मामले में पांच जिलों के जिलाधिकारी और जिला प्रभागीय वन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। खादर क्षेत्र के 1835 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है। इन गांव में गांव कल्याणपुर, रवासन, सैदपुर, कुलपुर, हैदरपुर, कोथला बांगर, शाहपुर चौधरी, गढ़ खादर, गढ़ बांगर, बागड़पुर, झडीना, खड़गपुर, अल्लाहबख्शपुर व आलमगीरपुर शामिल है।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here