हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश सरकार ने शादी समारोह व अन्य आयोजनों के संबंध में तत्कालिक प्रभाव से निम्न प्रकार अनुमान्यता प्रदान की है, जो जनपद हापुड़ में भी लागू है।
बंद स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अनुमति होगी। प्रवेश द्वार पर ही हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। खुले स्थानों पर क्षेत्रफल के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन तथा प्रवेश द्वार पर कोविड हैल्पडेस्क की स्थापना जरूरी है। जनपद हापुड़ की सीमा में घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर समस्त गतिविधियां वह प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
