जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन में नई नियुक्तियां
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड की एक बैठक में राजेन्द्र गुर्जर राष्ट्रीय सचिव ने राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्णयों से अवगत कराया।उन्होने लाखन सिह सैनी को जिला उपाधयक्ष तथा फ़ूल सिंह कोरी को सह संयोजक नियुक्त किया गया।राष्ट्रीय कार्यकारणी के निर्णय के अनुसार “जनसंख्या नियंत्रण” के समर्थन हेतु जिले से पांच लाख हस्ताक्षर कराने की रणनीति बनाई,कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं किये जाने पर तदोपरांत 29 अक्टूबर 2023 को यूपी बार्डर पर एकत्रीकरण एवं दिल्ली कूच का निर्णय किया। बैठक में सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष के साथ ईश्वर कुमारी सिसौदिया राष्ट्रीय सचिव (महिला विंग), सुनीता शर्मा प्रदेश सचिव (महिला विंग), शशि गोयल जिलाध्यक्ष (महिला विंग) ,बृजबाला अग्रवाल, कटार सिंह गुर्जर एव ओमप्रकाश जिला ओमप्रकाश जिला महासचिव, सारिका सिरोही एव राकेश सिरोही सदस्य कार्यकारिणी उपस्थित उपस्थित थे।
मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के शिवपुरी में गणेश मंडप के पास मां माया इंटरप्राइजेज के बराबर में खुला गया है रिद्धिमा मेकओवर… जहां सभी प्रकार का मेकअप,…
Read more