हापुड़, सीमन, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) (ehapurnews.com): स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें युवा मंडलों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक के नेहरू युवा केंद्र वॉलिंटियर देवव्रत चौहान के नेतृत्व में ब्लॉक के गांव में युवा मंडलों के माध्यम से स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। जिस के मध्य चंदनेर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेपाल गिरी, सहायक अध्यापक अनिल चौरसिया, अरुण रोहिल्ला, शोभित कुमार, मंजू रानी, राजेंद्र सिंह ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से विद्यार्थियों को जागरूक किया और साथ ही विद्यार्थियों से भी अपील की कि वे पिन्नी और प्लास्टिक का उपयोग ना करें। अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें। साथ ही कूड़े को उचित स्थान पर डालें।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
