लापरवाही: शनि अमावस्या पर जेट्टीबेरीकेडिंग पर चढ़कर, रस्सी फांदकर किया गंगा स्नान
हापुड़, सीमन/प्रज्ज्वल शर्मा (ehapurnews.com): चैत्र मास की शनिचरी अमावस्या पर जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई लेकिन श्रद्धालुओं को अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ा। जगह-जगह जेट्टीबेरीकेडिंग रेत में धंस गई है। जल स्तर में कमी आने से जेट्टीबेरीकेडिंग रेत में धंसी है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को जेट्टीबेरीकेडिंग पर चढ़कर रस्सी फांदकर स्नान करने के लिए जाना पड़ा। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी हुई।
एक तरफ सरकार की मंशा जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट को मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की योजना है लेकिन अधिकारी सरकार की इस मंशा पर पलीता लगा रहे हैं। शनिवार को चैत्र माह की शनि अमावस्या पर तीर्थ नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। शुक्रवार से ही श्रद्धालु तीर्थ नगरी पहुंचना शुरू हो गए जिन्होंने शनि अमावस्या शनिवार को गंगा में डुबकी लगाई और दान पुण्य कर आस्था का परिचय दिया। शनि अमावस्या शनिवार को होने पर इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, अमरोहा, मुरादाबाद आदि जनपदों व राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई लेकिन इस दौरान उन्हें अधिकारियों की लापरवाही का सामना करना पड़ा। कई तो रस्सी में फंसकर गिरकर चोटिल भी हो गए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

