बिजली विभाग की लापरवाही, 24 घंटे बाद दुरुस्त किया बिजली का खंभा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला गद्दापाड़ा में मंगलवार की सुबह बिजली का खम्भा एक ओर झुक गया जो कि सामने स्थित दुकान की टीन पर जाकर टिका। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। बिजली विभाग के कर्मचारी बुधवार को मौके पर पहुंचे और खंबा दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। 24 घंटे बीतने के बाद बिजली विभाग की टीम के हरकत में आने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
मामला हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला गद्दापाड़ा का है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह बिजली का खंबा अचानक एक ओर झुक गया जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई जिसके बाद बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खंभे को दूर करने का कार्य शुरू किया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
