हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बारिश एक तरफ जहां कई किसानों के लिए खुशी लेकर आई तो वहीं कुछ किसानों के लिए यह बारिश आफत बन गई. दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया हापुड़ मुरादाबाद एक्सटेंशन काकुछ हिस्सा थाना बाबूगढ़ के गांव बागड़पुर से होकर गुजरता है जहां सड़क का पानी एक नाले में बह रहा है जिससे होकर यह पानी लगातार किसान पंकज कुमार के खेतों में भर रहा है. किसान का कहना है कि उसे काफी समय से नुकसान हो रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
किसान का कहना है कि पिछले काफी समय से हाईवे, फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए बने स्लोप का पानी उसके खेतों में आ रहा है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसान ने विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: लापरवाही: हाईवे का पानी खेतों में भर रहा, फसल हो रही...