नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। 18 जनवरी 2025 को जिले के कुल 04 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में 1757 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा सीसीटीवी कैमरों और नोडल अधिकारियों की निगरानी में होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय, हापुड के प्राचार्य श्रीमती शिखा सिहं ने बताया कि 18 जनवरी को कक्षा छह में 40 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित है। जिले में आर.एस. के इण्टर कॉलेज सिम्भावली, डा० राम मनोहर लोहिया इ०का० गढ़मुक्तेश्वर, आर.आर.इoकां० पिलखुवा तथा एस.एस. के. इ०कां० हापुड़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा को नियमानुसार कराने के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा

