राष्ट्रीय एकता दिवस 23 दिसम्बर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ ने 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय एकीकरण एवं चरित्र निर्माण दिवस मनाने की घोषणा की है। समारोह में देश की कोई हस्तियां शामिल होंगी। समारोह में किसान संगठनों, पत्रकारों, शिक्षाविदों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने समारोह की जानकारी दी है।
संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह होंगे, जिसका उद्घाटन विश्व शांति केंद्र के संस्थापक डा.लोकेश करेंगे।