
राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ को मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि हापुड यूनिट को श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान मिला है जिस वजह से यूनिट का हर कार्यकर्ता खुश है।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी (वीर चक्र) के पास उत्तराखंड राज भवन द्वारा गिफ्ट पैक भेजा गया जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी व जिला प्रवक्ता गुलशन त्यागी को भेंट किया कर्नल त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मुख्य मार्गदर्शक व उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ की टीम की गतिविधियों से खुश होकर राजभवन से गिफ्ट पैक भेजकर शुभकामनाएं दे रहा हूं कहा कि हापुड़ से मेरा गहरा नाता है इसलिए मैं हापुड़ दो बार पहुंचा हूं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























