जनपद हापुड में शुरू हुआ राष्ट्रीय पोषण जागरूकता माह

0
119







हापुड़,(सूचना विभाग)(ehapurnews.com): मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर लोकभवन ऑडिटोरिएम में ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ से सम्बन्धित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व जिला अध्यक्ष नरेश तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
लोक भवन लखनऊ में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ड्रेस के रूप में साड़ी के पैसे का डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में किया गया। कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी के द्वारा के 32 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास लखनऊ से किया गया।
हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा पोषण माह का शुभारंभ किया गया है यह कार्यक्रम पोषण के बारे में जागरूकता को बढ़ाएगी गर्भवती माताओ ,किशोरियों और बालकों को जागरूक करने के लिए पोषण माह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत आवश्यक है एक महिला शिक्षित हुई तो पूरा परिवार शिक्षित हो गया उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति के अनुसार बालकों को प्रथम भोजन में खीर व मिलेट्स से बने व्यंजन खिलाए जाने चाहिए भारत में हर तीसरी महिला को एनीमिया है और पूरा परिवार अस्वस्थ रहेगा l
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं व 5 धात्री महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक ज्योतसना बंधु, कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आईसीडीएस स्टाफ उपस्थित रहे।

Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here