राष्ट्रीय सैनिक संस्था का राष्ट्रीय अधिवेशन 21 दिसम्बर को
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वावधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि इक्कीस दिसंबर को सहिबाबाद में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी० पी० त्यागी (वीर चक्र) के नेतृत्व में राष्ट्रीय सैनिक संस्था का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन होगा।समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह होंगे और पावन चिंतन धारा के संस्थापक डॉक्टर श्री गुरु पवन सिन्हा आन्ध्र प्रदेश सरकार,स्कोडा ग्रुप व लोहिया ग्रुप के सलाहकार राजन छिब्बर,क्लाइड ग्रुप आफ होटल्स के अध्यक्ष विजय कपूर,आर्डनेन्स कॉर्प्स के पूर्व प्रभागीय अधिकारी मेजर जनरल मोहनलाल कपूर और तिरकित थाईलैंड के पूर्व मंत्री पद्मश्री डाक्टर चिरपत बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बैठक में जिला संरक्षक शशांक मुनि त्यागी, राजकुमार शर्मा, श्याम वर्मा, सतबीर प्रधान, विजय, दिपिका त्यागी व राकुमार वर्मा मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी