लोकतंत्र सेनानियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 21व 22 मई को फरीदनगर में
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): लोकतंत्र सेनानियो की एक बैठक हापुड़ जिले के फरीदनगर ,भोजपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के हॉल में की गई, बैठक की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामानंद त्यागी ने की, बैठक का संचालन आनंद प्रकाश आर्य ने किया।बैठक में विद्या मंदिर के प्रबंधक,वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी सुरेश गुप्ता ने लोकतंत्र सेनानियो की समाज में रचनात्मक कार्यों की भूमिका के बारे में बताया,लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश सिंह राघव ने लोकतंत्र सेनानियो के आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श किया,श्री सुरेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 21व 22मई 2025को लोकतंत्र सेनानियो का राष्ट्रीय सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फरीदनगर, भोजपुर, जिला हापुड़,में आयोजित किया जाएगा,बैठक में शीतल प्रसाद अग्रवाल, गजरौला,रवि बंसल, गिरिराज किशोर अग्रवाल मथुरा,अशोक कुमार शर्मा,हापुड़,आनंद प्रकाश आर्य,गाजियाबाद, रमेश सिंह राघव,दिल्ली,रामानंद त्यागी,हापुड़,सुरेश गुप्ता, पिलखुवा रणपाल सिंह फरीदनगर, शिव कुमार सिंह धामपुर , डॉ वीरेंद्र सिंह बागपत,पुरूषोतम शर्मा , मीरापुर, व अनेक लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055
