रिश्वतखोर लेखपाल साबिर अली के रिश्वत प्रकरण की जांच करेंगे नायब तहसीलदार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में तैनात लेखपाल साबिर अली की मुश्किलें जल्द बढ़ने वाली है। लेखपाल साबिर अली की रिश्वतखोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसकी जांच एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा ने नायब तहसीलदार पवन यादव को सौंपी है। नायब तहसीलदार पवन यादव मामले की जांच करेंगे और विभिन्न तथ्यों के आधार पर जांच कर एक रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रिश्वतखोर लेखपाल निलंबित है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि लेखपाल ने रिश्वत के बलबूते पर अथाह संपत्ति इकट्ठी की है जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
अपना पेट भरने के लिए गरीबों से वसूली करने वाले लेखपाल साबिर अली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि वह अपने निजी सहायक दीपक के माध्यम से एक किसान से दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा है। रिश्वतखोर लेखपाल के अत्याचार से तंग आकर किसान ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। किसान यह कह रहा है कि बजट खराब है। इतने में कार्य कर दो अब परेशान मत करो। वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल को गुरुवार को ही निलंबित कर दिया गया था। वहीं आरोपी लेखपाल की वीडियो वायरल होने के संबंध में नायब तहसीलदार पवन यादव विभिन्न तथ्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच करेंगे। फिलहाल लेखपाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। लोगों ने लेखपाल की संपत्ति की भी जांच की मांग की है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851